इंदौर/ एमवाय हॉस्पिटल के अंदर आ गया पानी इंदौर में बारिश का दौर जारी .लगातार हो रही बारिश

मौसम / इंदौर में भारी बारिश का दौर जारी, 46 इंच के करीब पहुंचा आंकड़ा, एमवाय अस्पताल में भरा पानीइंदौर में झमाझम बारिशइंदौर में झमाझम बारिश













  • रेड अलर्ट जोन में आने के बाद शहर में लगातार तीसरे दिन हो रही झमाझम बारिश

  • सुबह से हो रही है बारिश, कई क्षेत्रों में भरा पानी



इंदौर. रेड अलर्ट जोन में आने के बाद शहर में शुक्रवार को लगातर तीसरे दिन झमाझम बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश से इंदौर में बारिश का आंकड़ा 46 इंच के पास पहुंच चुका है।



एमवाय अस्पताल में भरा पानी

शुक्रवार को बारिश के कारण आर्बिट मॉल के पीछे स्थित एक भवन का कुछ हिस्सा भरभरा कर ढह गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। वहीं एमवाय अस्पताल में भी पानी भर गया जिससे वहां भर्ती मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल के कई वार्डों में पानी भरा हुआ है।


आर्बिट मॉल के पीछे स्थित एक भवन का कुछ हिस्सा टूट गया

शुक्रवार को सुबह से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। सुबह 11 बजे से 12 बजे के मध्य मूसलधार बारिश हुई। बादलों के कारण कुछ देर के लिए अंधेरा हो गया और वाहनों की लाइटें चालू करना पड़ी। वहीं झांकियों वाली रात गुरुवार को भी लगातार बारिश होती रही। इंदौर में सितंबर के शुरुआती 12 दिन में ही 10 इंच के करीब बारिश हो चुकी है।



इंदौर में बारिश का औसत आंकड़ा 35 इंच माना जाता है। इस सीजन में अब तक 45 इंच से अधिक पानी बरस चुका है और अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार 50 इंच से अधिक बारिश इंदौर में दर्ज की जाएगी। साल 2015 में 43.6 इंच और साल 2013 में 55 इंच बारिश हुई थी।


इंदौर समेत 14 जिलों के लिए रेड अलर्ट
इंदौर, देवास, धार, झाबुआ, आलीराजपुर, खंडवा, खरगोन, बैतूल, होशंगाबाद, हरदा, राजगढ़, सीहोर, विदिशा और सागर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।