विषेश संवाददाता : पूर्व कमांडर कुलभूषण जाधव से मिलने के लिए कॉन्स्युलर एक्सेस देगा। भारत ने पाक के इस प्रस्ताव को स्वीकारने से पहले ही मांग की है राजनायिकों को बिना किसी रोकटोक के जाधव से मिलने दिया जाए।
आईसीजे के आदेश के 14 दिन बाद हुई कॉन्स्युलर एक्सेस की पेशकश
पाक के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने गुरुवार को कहा कि जाधव को शुक्रवार काे राजनयिक संपर्क की सुविधा देने के बारे में हमने भारतीय उच्चायोग को जानकारी दे दी है। भारत की तरफ से जवाब का इंतजार है। इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया था कि वह डिप्लोमैटिक चैनल के जरिए ही पाक के प्रस्ताव का जवाब देगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने मांग की है कि राजनायिकों को बिना किसी अवरोध के जाधव से मिलने दिया जाए। जबकि पाक की शर्त है कि कॉन्स्युलर एक्सेस के तहत जब भी कोई भारतीय अफसर जाधव से मिलेगा तो उनके साथ एक पाकिस्तानी अधिकारी मौजूद होगा।
पाक ने विएना संधि का उल्लंघन किया- आईसीजे
आईसीजे के 16 जजों ने 15-1 के बहुमत से कुलभूषण की फांसी की सजा निलंबित कर दी थी। कोर्ट के अध्यक्ष जस्टिस अब्दुलकावी अहमद यूसुफ ने कहा था कि जब तक पाकिस्तान प्रभावी ढंग से फैसले की समीक्षा और उस पर पुनर्विचार नहीं कर लेता, फांसी पर रोक जारी रहेगी।