पाकिस्तान ने भारत से द्विपक्षीय व्यापारिक रिश्ते खत्म कीए, भारतीय राजदूतों को जाने को कहा

370और 35Aहटते ही पाकिस्तान बौखलाहट सामने आ रही है  370 पर दुनिया के सामने,  गिड़गिड़ाया PAK अमेरिका ने दी आतंकवाद पर नसीहत 


ADS अपनी जमीन पर पाक ना पलने दें आतंकी भारत में न करें घुसपैठ की कोशिश सीमा पर तनाव को लेकर बरतें सावधानी  LOC में घुसपैठ न करें पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के लिए विशेष प्रावधानों वाले संविधान के अनुच्छेद 


370और 35Aके खात्मे के बाद पाकिस्तान सरकार की बौखलाहट सामने आ रही है पाकिस्तान कश्मीर पर किए गए भारत के एक्शन को जहां वैश्चिक मंच पर खींचना चाहता है ,वहीं भारत का रुख साफ है कि कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है ,जिसके संबंध में कानून बनाने का हक भारत सरकार को है ,भारत कश्मीर पर बनाई गई किसी भी नीति से बाहरी हस्तक्षेप को नहीं मानेगा पाकिस्तान के संसद से लेकर देश तक में कश्मीर पर भारत के रुख से बेचैनी है .ऐसे में पाकिस्तान पूरी दुनिया में मदद की गुहार लगा रहा है .पाकिस्तान की इस गुहार पर अमेरिका ने हिदायत दी है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ कोई आक्रामक रुख न अपनाएं आतंकवाद पर एक्शन ले पाकिस्तान अपनी जमीन का उपयोग आतंकवाद को फैलाने के लिए न करें घुसपैठ पर भी पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए अमेरिका ने कहा पाकिस्तान भारत की सीमा से सटे लाइन आफ कंट्रोल की तरफ घुसपैठ न करें पाकिस्तान को अमेरिका ने हिदायत दी कि अपने देश में पल रहे आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान ठीक ढंग से कार्रवाई करें पाकिस्तानी जमीन पर पल रहे आतंकवादी ठिकानों पर कड़ा एक्शन लें अमेरिका के हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के चेयरमैन बाबॉ मेनेंडेज की ओर से यह बयान जारी किया है अमेरिका ने भारत से अपील की है कि जम्मू -कश्मीर में भारत अपने नागरिकों के अधिकार की रक्षा करें और पारदर्शिता बरते भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है उनसे उम्मीद की जाती है कि वह अपने नागरिकों के अधिकार की रक्षा करेंगा .गौरतलब है कि भारत में सुरक्षा के   जम्मू कश्मीर मैं अतिरिक्त सैन्य बलों की तैनाती की है . अनुच्छेद 370 पर ऐतिहासिक फैसले से पहले  वहां इंटरनेट सुविधाएं और फोन सेवा बंद कर दी गई थी इससे पहले वाशिंगटन के सांसद ने पाकिस्तान से अपील की थी कि पाकिस्तान हर हाल में सीमा पर शांति बढ़ते अन्यथा मामला बिगड़ सकता है पाकिस्तान ने भारत से तोड़े व्यापारिक रिश्ते जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने बौखलाहट के चलते भारत से राजनयिक संबंधों में कमी कर दी है राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC)की बैठक के बाद पाकिस्तान ने फैसला करते हुए भारत के साथ  दृपक्षीय व्यापार पर  रोक लगा दी है .इसके साथ ही पाकिस्तान ने भारत से सभी व्यापारिक रिश्ते तोड़ दिए हैं वहीं अब पाकिस्तान भारत के साथ दृपक्षीय समझौते की समीक्षा करेगा साथ ही कश्मीर मामले को संयुक्त में ले जाने की पाकिस्तान ने धमकी दी है पाकिस्तान ने भारत के राजदूत को निष्कासित कर दिया है पाकिस्तान की हर बौखलाहट पर भारत ने चुप्पी साधी है कश्मीर को मुद्दा .मानने  से भारत हमेशा से इनकार करता आया है ऐसे में भारत ने पूरी दुनिया को संदेश दे दिया है कि कश्मीर पर लिया गया निर्णय हमारा आंतरिक मामला है जिसमें दुनिया दखल न दें .