J&K.पर ऐतहासिक फैसले का मना रहे जश्न शिवसेना भवन के बाहर दिखा शानदार नजारा ,
जश्न मना रहे कश्मीरी समिति के लोगों का कहना है कि 5अगस्त का दिन बेहद खास है ,आज उन्हें असली आजादी मिली
नई दिल्ली जम्मू -कश्मीर पर मोदी सरकार के एतिहासिक फैसले के बाद हर तरफ खुशी की लहर दिखाई दे रही है धारा 370और 35Aहटने के बाद राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर में कश्मीरी समिति के लोग जश्न मना रहे हैं ढोल नगाड़ों की थाप पर लोग नाच रहे हैं उनके लिए आज का दिन बेहद खास है इनका कहना है | कि 5अगस्त का दिन बेहद खास है आज उन्हें असली आजादी मिली है .1990मैं जिस तरीके से इन्हें कश्मीर से निकाल दिया गया था | उसके बाद से ही वह इस दिन का इंतजार कर रहे थे मोदी सरकार का बेहद साहसिक कदम है |
वहीं शिवसेना ने मोदी सरकार के फैसले की तारीफ की है .मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद शिव सेना भवन के बाहर शिव सैनिकों ने जश्न मनाया और ढोल नगाड़े पटाखों के साथ अपनी खुशी जाहिर की शिवसेना भवन के बाहर हर तरफ तिरंगा लहराता हुआ दिखाई दिया जम्मू कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए सांसद संजय राउत ने कहा कि आज आज जम्मू कश्मीर लिया है कल बलूचिस्थान और फिर पाक अधिकृत कश्मीर लेंगे मुझे पूरा भरोसा है के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अखंड हिंदुस्तान का सपना पूरा करेंगे .
अब कश्मीर में देश का कोई भी नागरिक खरीद पाएगा जमीन पढ़ें जम्मू कश्मीर पर आपके हर सवाल का जवाब ,
बता दें गृहमंत्री अमित शाह ने आज सदन में बड़ा फैसला लेते हुए आर्टिकल् 370और 35A समाप्त करने का प्रस्ताव रखते हुए राज्यसभा में जम्मू- कश्मीर के पुनः गठन का संकल्प पेश किया जिसे राष्ट्रपति ने भी मंजूरी दे दी सदन में पेश हुए इस विधेयक के अनुसार जम्मू कश्मीर को दो हिस्सों में बांटा जाएगा जिसमें से एक हिस्सा केंद्र शासित रहेगा और वहीं लद्दाख वाला हिस्सा दूसरा केंद्र शासित राज्य होगा जिसमें विधानसभा नहीं होगी