इंदौर जनसुनवाई /भू माफिया ने रिटायर सब इंस्पेक्टर का प्लाट फर्जी नोटरी करके बेचा

जनसुनवाई / भू-माफिया ने फर्जी नोटरी बनाकर रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर का प्लाट बेचा, एसएसपी से लगाई गुहार




  • भू-माफिया ने 2 हजार स्क्वेयर फीट के प्लाट के दो हिस्से कर नोटरी बनाकर अलग-अलग व्यक्ति को बेचा


इंदौर. शहर में भूमाफियाओं से जुड़े मामले लगातार सामने आरहे हैं। इनके चंगुल से आम क्या पुलिसवाले भी नहीं बच पाए हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार काे एसएसपी की जनसुनवाई में आया है। शिकायत लेकर पहुंचे रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ने बताया कि उनका प्लाट भू-माफिया ने फर्जी नोटरी बनाकर किसी और को बेच दिया है। एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए