इन्दौर , हेलमेट बना रक्षक हेलमेट ने बचा लिया हेलमेट अवश्य पहनें क्योकि जीवन एक बार मिलता है और जब दुर्घटनाएं होती है तो कोई बहाना काम नहीं आता है धन्यवाद हेलमेट बना रक्षक कल हाई कोर्ट तिराहे पर एक स्कूटी सवार दंपत्ति को साइड से जा रही कार ने टक्कर मार दी जिससे उनका संतुलन बिगड़ा और वो स्कूटी से उछलकर सड़क पर सिर के बल गिर गए उस वक्त उन्होंने हेलमेट पहन रखा था सिर के बल गिरने के बावजूद भी उन्हें #हेलमेट_ने_बचा लिया मगर उनके घुटने में गंभीर चोट आई घुटना जॉइंट के पास से सरक गया जिससे वह खड़े होने में असमर्थ थे उस वक्त वहां से गुजर रहे टीआई साहब और चौराहे पर रंजीत सिंह ने एंबुलेंस को कॉल किया तो उसे आने में देरी हो जाती इसलिए हमने एक वेन को रुकवा कर उन्हें उस में लिटाया और हम उन्हें #अस्पताल लेकर गए अब वह सुरक्षित है जब हमने उनके परिवार से कांटेक्ट करना चाहा तो उन्होंने कहा की अभी वह इंदौर में अकेले हैं और यहां कोई नहीं है उनके बच्चे बाहर रहते हैंअभी इलाज हो जाए फिर उन्हें बता देंगे।
हाई कोर्ट चौराहे पर बुजुर्ग दंपत्ति को पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे चार .पहिया वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह उछलकर दूर गिर गए हेलमेट पहनने के कारण उनके सिर में चोट नहीं आई
तैनात ट्रैफिक के जवानों ने हॉस्पिटल पहुंचाया इस अनूठे प्रयास की सराहना की जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट चौराहे पर ट्रैफिक सिपाही रंजीत सिंह ड्यूटी पर तैनात थे रणजीत सिंह सुमन सिंह से दंपत्ति का दर्द देखा नहीं गया वहां मौजूद इंस्पेक्टर बी एल मंडलोई ने तत्काल एक वैन को रोका और बुजुर्ग दंपति को कार में बैठाकर निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया .इंदौर पुलिस के इस कार्य के लिए पुलिस प्रशासन को धन्यवाद