इंदौर छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने वाला मनचला पकड़ाया

अपराध / छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने वाला मनचला पकड़ाया, बहन को भी कॉल कर रहा था परेशान                                                          इंदौर. वी केयर फॉर यू ने छात्रा को अश्लील वीडियो और मैसेज भेजकर परेशान करने वाला मनचले को गिरफ्तार किया हैआरोपी छात्रा की बहन पर भी बात करने के लिए दबाव बना रहा थाआरोपी छात्रा से प्रेम संबंध बनाने के लिए उसे मैसेज भेजता था। उससे बात नहीं होने पर उसकी बहन को उसे मिलवाने के लिए दबाव बना रहा था।                                                    फरियादी छात्रा रीना (परिवर्तित नाम) निवासी महू ने पुलिस्ता । से शिकायत की थी कि आरोपी अरूण पिता विष्णु चौहान छड़खाना, निवासी बलाई मोहल्ला शेरपर थाना चंदन नगर इंदौर उसे हुआ अश्लील मैसेज और अभद्र टिप्पणी कर परेशान कर रहा हैआरोपी छात्रा की बहन को भी फोन कर बात करने के लिए दबाव बना रहा थावह घर पर आने-जाने वालों की रैकी भर करता है। वह छात्रा के रिटतेदारों से उसके चरित्र को लेकर इस हरकत से वह करता है। वह छात्रा के रिटतेदारों से उसके चरित्र अश्लील बातें करता है। उसकी इस हरकत से वह मानसिक रूप से परेशान हो चुकी है।                                                  इंदौरमामले में वी केयर फॉर यू की टीम ने जांच कर आरोपी को पकड़कर बडौदा पुलिस को सन दियाआरोपी ड्राइवरी करता हैवह छात्रा को तीन साल से जानता हैआरोपी ने बताया कि वह प्रेम संबंध बनाने के लिए छात्रा का पीछा करता थाइसलिए वह उसे अश्लील कॉल और मैसेज । करता था। आरोपी ने बताया कि युवती से संपर्क नहीं होने के कारण उसकी बहन से बात कर उससे मिलवाने का दबाव बना रहा था


Popular posts
बंगाल के गरबों की धूम इन्दौर के लोटस पार्क में
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
इंदौर। म.प्र. पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
कोरोना संकटकाल में दिवंगत हो गए व्यक्तियों की श्मशान घाट पर अंत्येष्टि करने वाले सेवा कर्मी का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उनके चरणों को धोकर सम्मान किया गया