इन्दौर : 1964 में कृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र दिन ही विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की गई थी मुंबई के संदीपनी आश्रम में संपूर्ण भारत से संत शक्ति एकत्रित हुई और विश्व हिंदू परिषद जैसा संगठन अस्तित्व में आया
विश्व हिंदू परिषद के संस्थापना अधिवेशन में श्री केएम मुंशी, श्री केशवराम काशीराम शास्त्री, मास्टर तारा सिंह, सतगुरु जगजीत सिंह, सीपी रामास्वामी अय्यर आदि सम्मिलित हुए
इस ऐतिहासिक अधिवेशन का संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक परम पूजनीय श्री गुरुजी ने किया था
स्वामी चिन्मयानंद विश्व हिंदू परिषद के पहले संस्थापक अध्यक्ष बनाए गए और श्री एस एस आप्टे संस्थापक महामंत्री बनाये गए थे।